भंडारा का आयोजन
गढ़वा में सोशल वर्कर संस्था द्वारा संकट मोचन मंदिर के समीप भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संतोष कमलापुरी ने अपने जन्मदिन पर इस कार्यक्रम में भाग लिया। संस्था के संचालक आकाश केशरी ने 'फूड फॉर...

गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मे संतोष कमलापुरी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में संस्था के सप्ताहिक भंडारा में शामिल हुए। मौके पर संतोष ने कहा कि वह अपने जन्म दिन पर संस्था के भंडारा में शामिल होकर खुशी है। संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि शहर के लोग फूड फॉर हंगर का प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में सहयोग दे रहे हैं। यह संस्था का 93वां सप्ताहिक भंडारा था। मौके पर सदस्य शुभम केशरी, रतन रोनित केशरी, शुभम गुप्ता, अभिषेक कश्यप, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पीयूष गुप्ता, मानस केशरी के अलावा संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




