लगातार बारिश और बाढ़ से पुलिया-गार्डवाल टूटे, परेशानी
फोटो भवनाथपुर एक: क्षतिग्रस्त पुलिया का किया गया बैरिकेडिंग प्रखंड मुख्यालय स्थित भवनाथपुर पुलिस थाना जाने वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से पुलिसकर्

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित भवनाथपुर पुलिस थाना जाने वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। वहीं दोपहिया वाहन चालकों को भी जोखिम उठाकर गुजरना पड़ रहा है। बताया गया है कि भवनाथपुर बस्ती होते हुए थाना जाने वाली दूसरी पुलिया के समीप की सड़क भी टूट गई है। विगत चार-पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के कारण दोनों पुलिया तथा गार्डवाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उससे न केवल थाना तक पहुंचना मुश्किल हो गया है बल्कि वहां चल रहे निर्माण कार्य पर भी इसका असर पड़ रहा है।
फिलहाल थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए दो नए आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन क्षतिग्रस्त पुलिया और सड़क के कारण निर्माण सामग्री ले जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। संवेदक अनंत कंस्ट्रक्शन ने बताया कि पुलिया के पास रखे दो हाइवा बालू बाढ़ के पानी में बह गए। उससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अब सड़क और पुलिया बाधित रहने से निर्माण कार्य भी ठप हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र ही पुलिया और गार्डवाल की मरम्मत नहीं की गई तो आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा और थाना परिसर में चल रहे कार्यों में और भी अधिक देरी होना तय है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




