अवैध पत्थर अनलोड कर भाग रहे ट्रैक्टर को जब्त कर केस दर्ज किया
वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी अभियान चलाकर अवैध पत्थर अनलोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर...

भवनाथपुर। वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी अभियान चलाकर अवैध पत्थर अनलोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। ट्रैक्टर कार्यालय लाकर ट्रैक्टर मालिक वनसानी गांव निवासी मनोज कुमार यादव के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी देते हुए वनकर्मियों ने बताया कि वनसानी सुरक्षित वन क्षेत्र के बरवारी पहाड़ पर अवैध पत्थर लोड करते एक ट्रैक्टर को वनकर्मियों के द्वारा देखा गया। जैसे ही वनकर्मियों पर ट्रैक्टर ड्राइवर की नजर पड़ी, वैसे ही ट्रैक्टर ड्राइवर पत्थर अनलोड कर भाग गया। वनकर्मियों द्वारा ट्रैक्टर को घटनास्थल पर जब्त कर कार्यालय परिसर ले आया गया। उक्त कार्रवाई में वन क्षेत्र पदाधिकारी के अलावा प्रभारी वनपाल अनिल कुमार गिरी, ओम प्रकाश उरांव, वनरक्षी सचित कच्छप वनरक्षी, दयाशंकर सिंह और निशांत कुमार पप्पू शामिल थे।
