एसडीएम ने देर रात किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिली डॉक्टर
फोटो संख्या प्रताप तीन- सदर अस्पताल का निरीक्षण करते एसडीओ संजय कुमार डीसी के निर्देशानुसार सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार देर रात सदर अस्पताल का औच

गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी के निर्देशानुसार सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति, विभिन्न वार्डों में चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई व विधि व्यवस्था संबंधी विषयों की सरसरी तौर पर जांच की। इमरजेंसी में रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक मौजूद मिले। इमरजेंसी वार्ड में लोगों का समुचित इलाज चलता हुआ पाया गया, किंतु प्रसूति रोग विशेषज्ञ रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप अनुपस्थित पाई गई। पूछताछ के क्रम में चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि रोस्टर के अनुरूप डॉक्टर माया कुमारी की ड्यूटी है लेकिन वह प्रशिक्षण पर गई हैं तो उनके प्रतिस्थापक के रूप में डॉक्टर पूजा को मौजूद रहना था, किंतु वह मौके पर मौजूद नहीं मिलीं।
सूचना पट्ट पर रोस्टर ड्यूटी की जानकारी भी अद्यतन नहीं थी। बल्कि अभी भी एक सितंबर का रोस्टर ही आम सूचना पट्ट पर प्रदर्शित था। उल्लेखनीय है कि पूर्व की कई विजिट के दौरान भी यहां का रोस्टर अद्यतन नहीं पाया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त विषयों की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक को देते हुए उनसे कहा कि अस्पताल के सूचना पट्ट पर रोस्टर ड्यूटी का चार्ट प्रदर्शन व रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवायें। अस्पताल में साफ सफाई का स्तर बेहतर था। अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ मरीज बेड से नीचे लेटे हुए थे हालांकि मरीजों ने चिकित्सीय देखभाल के प्रति संतोष व्यक्त किया। उस दौरान एसडीएम ने मरीजों के परिजनों से भी बात की तो परिजनों ने भी अस्पताल कर्मियों की सेवाओं के प्रति संतोष जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल उपाधीक्षक को यहां के चिकित्सकों के द्वारा बेहतर समन्वयात्मक सहयोग नहीं मिल पा रहा है। कुछ पुराने डॉक्टर रोस्टर आदेश के मानने में भी किसी दिन आनाकानी करने लगते हैं। इस पर उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वह समन्वात्मक विषयों के बारे में सिविल सर्जन या उपायुक्त को अवगत करवायें। एसडीएम ने कहा कि सदर अस्पताल जिले का एकमात्र प्रमुख सार्वजनिक चिकित्सालय है। इसको कैसे बेहतर बनाए रखा जाए इसके लिए पूरी चिकित्सीय टीम को जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




