
जन वितरण प्रणाली के दुकानों का नियमित करें निरीक्षण: डीसी
संक्षेप: नए पात्र लाभुकों को जोड़ने की प्रक्रिया तेज का निर्देश समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग में संचालित वि
गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में राशन वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता, लाभुकों की वास्तविक पहचान और विभागीय कार्यों की दक्षता को लेकर व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पारदर्शिता को लेकर नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली आम जनता से जुड़ी एक अत्यंत संवेदनशील व्यवस्था है।

उसे पारदर्शी और न्यायसंगत बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मृतक, अन्य जिलों रहने वाले व्यक्तियों और योजना की पात्रता नहीं रखते उनके नाम राशन कार्ड से यथाशीघ्र विलोपित करें। साथ ही नए पात्र लाभुकों की पहचान कर उनका नाम राशन कार्ड में जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाएं। डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से लाभुकों की वास्तविक स्थिति की पुष्टि करें। उपायुक्त ने सभी बीएसओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में कोई लापरवाही या अनियमितता नहीं बरतें। उन्होंने सभी डीलरों की गतिविधियों पर नजर रखने और समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण व जांच करने का निर्देश दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




