नीति आयोग के विभिन्न सूचकांकों को शत प्रतिशत पूर्ण करें: डीसी
फोटो संख्या ओपी एक: समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक करते डीसी शेखर जमुआर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने शनिवार को आकांक्षी जिल
गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने शनिवार को आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड को लेकर नीति आयोग के विभिन्न इंडिकेटरों पर समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने नीति आयोग के 49 प्रमुख इंडिकेटर में मुख्य रूप से प्रमुख छह सूचकांक गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिलना व पूरक पोषण प्राप्त होना, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करना, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच कराना, सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण, स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड्स मुहैय्या कराना और स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी सूचकांकों पर समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न सूचकांकों को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उपरोक्त सूचकांकों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में विशेष कार्य करने को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उक्त क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, सेक्स रेश्यो, मालन्यूट्रिशन, एमटीसी सेंटर का संचालन समेत अन्य क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विशेष फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया। आकांक्षी प्रखंड में भी एएनसी रजिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, लो बर्थ वेट बेबी, डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन, टीकाकरण, पोषाहार समेत अन्य विषयों पर जोर देते हुए लो परफॉर्मिंग इंडिकेटर पर फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि आयोग के डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके। उक्त कार्य में सभी इंस्पिरेशनल फेलो को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि के क्षेत्र में विशेष कार्य करने को लेकर उपायुक्त ने उक्त क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, सेक्स रेश्यो, मालन्यूट्रिशन, एमटीसी सेंटर का संचालन समेत अन्य क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर फोकस कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने एएनसी रजिस्ट्रेशन के लिए सेविका- सहायिका को पूरक पोषाहार गर्भवती महिलाओं को देने और उसके उपयोगिता और लाभ के बारे में व्यापक जनजागरूकता फैलाते हुए बताने का कार्य करने के लिए निर्देश दिया। शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में पेयजल, विद्युतीकरण, शौचालय, सुचारू रूप से पठन-पाठन जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित कराया गया है। बच्चों की उपस्थिति, बच्चों के बीच टेक्स्टबुक व साइकिल का वितरण सुनिश्चित कराने समेत अन्य जरूरी इंडिकेटर पर कार्य करने की बात कही। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरण, माइक्रो इरिगेशन, डीप इरीगेशन, फसल बीमा समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए शीघ्रतापूर्ण कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया गया। उसी तरह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए क्रय किए गए कचरा उठाव करने वाले वाहनों के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी हासिल की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआंव, गढ़वा की बीइइओ रंभा चौबे, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुजीत कुमार मुंडा, नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारीगण समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।