ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वासरस्वती नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल से वाहनों की आवाजाही पर रोक

सरस्वती नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल से वाहनों की आवाजाही पर रोक

जाम के कारण क्षतिग्रस्त पुल पर दबाव बढ़ा शीर्षक से पिछले तीन जनवरी को दैनिक हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर छपने के बाद प्रशासन की नींद...

सरस्वती नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल से वाहनों की आवाजाही पर रोक
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाThu, 09 Jan 2020 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

जाम के कारण क्षतिग्रस्त पुल पर दबाव बढ़ा शीर्षक से पिछले तीन जनवरी को दैनिक हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर छपने के बाद प्रशासन की नींद खुली। अब प्रशासन ने पुल पर बैरियर लगा ईंट का दीवार खड़ा कर दिया है। उसके साथ ही उक्त क्षतिग्रस्त पुल से होकर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। वहीं पुल के दोनों तरफ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त कर एक ही पुल से बारी-बारी से बड़े वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। उक्त कारण दिन भर शहर में जाम की स्थिति बन रही है। वहीं जाम के कारण सुबह कई निजी स्कूलों के वाहन भी जाम में फंसे रहे। स्कूल के बच्चे अपने-अपने बस स्टॉप पर बस का इंतजार करते रहे। देरी होने पर कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को बाईक से स्कूल तक छोड़ने का प्रयास किया। उस दौरान कई अभिभावक भी जाम में फंसे रहे। समय पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थित नहीं होने पर बीपीडीएवी स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं जाम के कारण शहर दिनभर अस्त-व्यस्त रहा। उधर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल के अथक प्रयास से बीच-बीच में जाम को हटाया गया। मालूम हो कि एनएच 75 पर स्थित सरस्वती नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल को राजकीय उच्च पथ प्रमंडल मेदिनीनगर की ओर से क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया गया है। विभाग की ओर से उसके बाद पुल पर बैरियर लगा दिया गया था। बैरियर के क्षतिग्रस्त होने के बाद बड़े वाहन उसी क्षतिग्रस्त पुल से गुजरती थी। उससे हमेशा बड़ी घटना की आशंका बनी रहती थी। बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह पहले बिहार और यूपी को जोड़ने वाला कर्मनासा पुल टूटने के बाद एनएच टू पर चलनेवाली अधिसंख्य बड़े वाहनों को एनएच 75 पर डायवर्ट करने के कारण उक्त क्षतिग्रस्त पुल पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें