सड़क पर पानी बहने से परेशानी
मझिआंव के नगर पंचायत स्थित ब्लॉक रोड पर नाली का गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं। अंचल पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बुलडोजर लगाकर हटाने...

मझिआंव। नगर पंचायत स्थित ब्लॉक रोड में सड़क पर बह रहे नाली की गंदा पानी से लोग काफी परेशान हैं। उक्त सड़क पर स्थिति नारकीय हो गई है। अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अंचल अमीन के द्वारा मापी पूरा कर ली गई है। अब संबंधित लोगों को नोटिस के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा। अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर लगाकर हटाया जाएगा। सड़क पर नाली का पानी बहने से सभी लोगों को परेशानी हो रही है। मामला प्रकाश में आने के बाद सीओ और कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार जेसीबी लगवाकर नाली ठीक करने की कार्रवाई शुरू की। उस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हें लौटना पड़ा। उसके बाद अंचल अमीन से मापी कराकर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।