ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वासूरज का पारा 40 के पार, बाजार और सड़कों पर दोपहर में पसर जाता है सन्नाटा

सूरज का पारा 40 के पार, बाजार और सड़कों पर दोपहर में पसर जाता है सन्नाटा

जिले में धूप की तल्खी के कारण लोगों को बाहर निकलना मुहाल है। हर कोई गर्मी के उफ उफ कर रहा है। दिन दस बजे के बाद ही धूप से शरीर की त्वचा झुलसने लगी...

सूरज का पारा 40 के पार, बाजार और सड़कों पर दोपहर में पसर जाता है सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,हजारीबागSun, 04 Jun 2023 02:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चरही प्रतिनिधि। शनिवार को बहेरा पंचायत के बहेरा में वार्ड नम्बर एक में 15वें वित्त आयोग से ऊपर बहेरा में आशमुनी के घर के बगल में जल मीनार का अधिष्ठापन किया गया। जिसकी लागत राशि 249,600 रुपए है। लाभुक समिति के अध्यक्ष लालजी मांझी हैं। बहेरा पंचयात के मुखिया देवकी महतो और उप मुखिया शिवचंद मुर्मू ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चाना कर जलमीनार का उद्घाटन किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य आशमुनी मुर्मू ,समाज सेवी शंकर सिंह भोगता ,विनोद कुमार केसरी,श्यामलाल महतो सहित आसपास के कई ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित हुए ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें