पैदावार बढ़ाने के लिए खेतों की अच्छी जुताई और पटवन जरूरी
बीडीओ देवलाल करमाली की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में किसानों को रबी फसल की खेती और पैदावार बढ़ाने की विधि के बारे में जानकारी दी गई। बीडीओ ने...
डंडई, प्रतिनिधि। बीडीओ देवलाल करमाली की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में बीटीएम सत्येंद्र कुमार, फसल बीमा ब्लॉक को ऑर्डिनेटर रवि कुमार रजक, सांसद प्रतिनिधि उत्तम देव प्रजापति, प्रमुख प्रतिनिधि घुरबिगन बैठा के अलावा कई किसान मित्र व किसान उपस्थित थे। कार्यशाला में बीटीएम ने रबी फसल की खेती करने की विधि के साथ उसका पैदावार बढ़ाने को लेकर किसानों को जानकारी दी गई। बीटीएम ने कहा कि किसी भी तरह की फसल का पैदावार क्षमता बढ़ाने के लिए खेतों की अच्छी तरह जुताई और उसमें पानी का पटवन करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह खेतों की जुताई से हर तरह के फसलों के पैदावार क्षमता में बढ़ोतरी होती है। उसके अलावे अन्य योजना जैसे सूक्ष्म सिंचाई योजना, मिलेट मिशन योजना, बीज वितरण योजना, किसान समृद्धि योजना, पीएम कुसुम योजना, कृषि ऋण माफी योजना की जानकारी कार्यशाला में दी गई। वहीं बीडीओ ने कहा कि चाहे रबी फसल हो या खरीफ फसल किसानों के लिए दोनों फसल काफी जरूरी है। दोनों तरह के फसलों से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी मजबूती आती है । उन्होंने कहा कि फसलों का पैदावार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें हर तरह से खेती की तैयारी करनी होगी । बीडीओ ने कहा कि रबी फसल खासकर मुनाफा देने वाला फसल है। रबी फसल को लेकर जो जितना मेहनत करेगा वह उतना अधिक मुनाफा कमायेगा । साथ ही कहा कि इस महंगाई के दौर में किसी भी तरह की फसलों को बोने से पहले उसकी अच्छी तरह जुताई करना जरूरी होता है । किसान काफी मेहनती होते हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता। बावजूद उनकी मेहनत के अनुसार उनका कीमत नहीं मिल पाता है। मौके पर कृषक मित्र कमलेश प्रजापति, सुदामा प्रजापति, आत्मा राम, नसरूल्लाह अंसारी, विनय सिंह, शशि भूषण सिंह, श्यामलाल विश्वकर्मा, गोरखनाथ चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।