सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की हुई जांच, संवेदक को लगाई फटकार
फोटो गोदरमाना दो: सड़क निर्माण की जांच करते पीडब्ल्यूडी के एसडीओ संजय कुमार व अन्य पीडब्ल्यूडी बंगला से लेकर भंडरिया मोड़ तक निर्माणाधीन सड़क में अनिय
गोदरमाना, प्रतिनिधि। पीडब्ल्यूडी बंगला से लेकर भंडरिया मोड़ तक निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ संजय कुमार तीन सदस्यीय टीम के साथ सोमवार को जांच करने पहुंचे। घटिया सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने रविवार को सड़क निर्माण काम रोक दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा है। साथ ही सड़क बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। उससे सड़क की गुणवत्ता सही नहीं है। जांच करने पहुंचे विभागीय एसडीओ संजय के साथा संतोष विश्वकर्मा और जेई धर्मेंद्र कुमार भी टीम में शामिल थे। टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। एसडीओ संजय ने सड़क को देखते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सड़क को उखाड़ कर फिर से बनाया जाएगा। मिक्सिंग मशीन की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो गया था। अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने जेई को भी निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त चिप्स को हटवा कर नए सिरे से बनवाएं। मौके पर संवेदक उपस्थित नहीं होने के कारण उन्होंने फोन से संवेदक को भी फटकार लगाई। एसडीओ ने दो टूक कहा कि काम करना है तो सही कीजिए। ऐसा घटिया काम नहीं चलेगा। मौके पर डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, शंभू गुप्ता, लालू ठाकुर, लक्ष्मी चौबे सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।