Protest by Displaced Struggle Committee Demands Halt on Plant Cutting and Fulfillment of Promises क्रशर प्लांट कटिंग के खिलाफ संघर्ष समिति का दूसरे दिन भी हुआ प्रदर्शन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsProtest by Displaced Struggle Committee Demands Halt on Plant Cutting and Fulfillment of Promises

क्रशर प्लांट कटिंग के खिलाफ संघर्ष समिति का दूसरे दिन भी हुआ प्रदर्शन

फोटो भवनाथपुर दो: प्रदर्शन करते विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्य विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले मजदूरों व रैयतों ने पूर्व में किए गए वादों पूरा हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 24 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on
क्रशर प्लांट कटिंग के खिलाफ संघर्ष समिति का दूसरे दिन भी हुआ प्रदर्शन

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले मजदूरों व रैयतों ने पूर्व में किए गए वादों पूरा होने तक ऑक्शन रद्द करते हुए प्लांट कटिंग पर तत्काल रोक लगाने संबंधी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। विस्थापित संघर्ष समिति की ओर से एडीएम कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाने लगा। धरना स्थल पर लोगों ने सेल प्रबंधन के विरोध जमकर नारेबाजी की। विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील चौबे ने कहा कि अबकी बार उनकी लड़ाई आर या पार की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी आठ सूत्री मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। किसी भी हालत में अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेंगे। उसके लिए हर संघर्ष को तैयार हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लड़ाई केवल स्थानीय मजदूरों और विस्थापितों के अधिकार की रक्षा के लिए नहीं बल्कि क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कहा इतने कड़ाके के ठंड में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अब तक न सेल प्रबंधन बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की है। प्रशासन ने भी कोई पहल नहीं किया है। उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह संघर्ष को और तेज करेंगे। उनकी मांगो में सभी प्रकार के मजदूरों का रिटैचमेंट और ग्रेच्युटी का पैसा भुगतान करने, क्रशर प्लांट का कटिंग कार्य तत्काल रोकने और पुन: चालू कराने, विस्थापित समिति के सदस्यों और रैयतों को जागरूक करने, सेल द्वारा क्रशर प्लांट के कटिंग पर तत्काल रोक लगाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर विस्थापि संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह, दीपक जायसवाल, राम प्रताप यादव, धर्मेंद्र कुमार साह, मुन्ना, वीरेंद्र राम, मोहन साह, संतोष दुबे, ददूली साह, अरुण राम, देव कुमार साह, प्रवेश साव, राज बाली बियार, लखन बियार, योगेंद्र राम, जितेंद्र पाठक सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।