Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाProtest at Panchayat Office in Jhamumo against Missing Workers

कर्मियों के नहीं पहुंचने से नाराज झामुमो कार्यकर्ताने ने पंचायत सचिवालय में की तालाबंदी

झामुमो के लोगों ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर में कर्मियों के अनुपस्थित होने से आक्रोशित होकर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी की। बीडीओ ने वादा किया कि व्यवस्था सुधारी जाएगी।

कर्मियों के नहीं पहुंचने से नाराज झामुमो कार्यकर्ताने ने पंचायत सचिवालय में की तालाबंदी
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 7 Aug 2024 07:16 PM
हमें फॉलो करें

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर में कर्मियों के नहीं पहुंचने से नाराज झामुमो के लोगों ने गुरुवार को गरबांध पंचायत सचिवालय में तालाबंदी कर दी। सूचना पर पहुंची बीडीओ अदिति गुप्ता ने समझा बुझाकर कई घंटे बाद ताला खुलवाया। उस दौरान बीडीओ ने झामुमो के लोगों को आश्वस्त किया कि शुक्रवार से बेहतर व्यवस्था कर दी जाएगी। झामुमो के लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर पदाधिकारी काम कर रहे हैं। उनकी लापरवाही से महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने झामुमो के अनुमंडलीय अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय को सूचना दी कि पंचायत सचिवालय पर आवेदन भरने के लिए बड़ी संख्या महिलाएं पहुंची हैं जबकि शिविर में किसी कर्मी के नहीं पहुंचने के कारण कार्य ठप है। उसे लेकर झामुमो अनुमंडलीय अध्यक्ष आग बबूला हो गए। वहीं से उन्होंने उसकी सूचना पदाधिकारियों को मोबाइल पर दी। उसपर सकारात्मक जवाब नही मिलने से मुक्तेश्वर के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पंचायत सचिवालय में तालाबंदी कर दी। मौके पर मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए मुक्तेश्वर ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को सशक्त बनाने और सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है। प्राथमिकता पर इस योजना को पूरा करने के लिए गांव-गांव शिविर लगाकर महिलाओं से आवेदन लेने का निर्देश सरकार ने दिया है। महिलाएं खेतीबारी छोड़कर योजना का आवेदन देने आती हैं। उसके बाद भी कर्मियों के नहीं रहने से यह काम बाधित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में पदाधिकारी से बात करने पर ऐसा लगता है कि उनकी योजना को लेकर दिलचस्पी नहीं है। बीजेपी के इशारे पर पदाधिकारी काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। उधर बीडीओ अदिति गुप्ता तालाबंदी की सूचना पर पंचायत सचिवालय पहुंची। वहां पहुंच बीडीओ ने झामुमो नेताओं और महिलाओं को आश्वस्त किया कि शुक्रवार से व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दिया जाएगा। उसके बाद पंचायत सचिवालय का बंद ताला खोला गया। उधर सूचना पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मन्नू बाबा भी गरबांध पहुंचे। उन्होंने अक्रोशित महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं को इस योजना में हो रही परेशानियों को लेकर कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। 21 से 49 साल तक की हर महिला को इसका लाभ देना है लेकिन निचले स्तर से कुछ परेशानी हो रही है। पदाधिकारियों को इसे दूर करना होगा। मौके पर झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, सोहन उरांव, मुखिया सेबीस्तीयानी केरकेट्टा, पारसनाथ यादव, नवीन प्रताप देव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें