पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर टास्क फोर्स की हुई बैठक
भवनाथपुर में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बीडीओ ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। 37,769 बच्चों को लक्ष्य रखकर 178 बूथ बनाए गए हैं और 356...
भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को बीडीओ नंदजी राम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगले 25 से 27 अगस्त तक आयोजित होनेवाली पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर समीक्षा हुई। मौके पर बीडीओ ने पल्स पोलियो के लिए मिले हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि 0 से 5 वर्ष के उम्र को बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए भवनाथपुर, खरौंधी और केतार प्रखंड में 37 हजार 769 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उसके लिए 178 बूथ बनाए गए हैं। अभियान में 356 वैक्सीनेटर कार्य करेंगे। कार्यक्रम का सुपरविजन के लिए 37 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है। बैठक में जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी, प्रभारी डॉ रंजन कुमार दास, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ नितीश भारती, डॉ अभिनीत विश्वास, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, मंगल मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव, उपेंद्र कुमार, बृजमोहन राम, धर्मजीत राम सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।