ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वापुलिस ने छापामारी कर शराब भट्ठी किया ध्वस्त

पुलिस ने छापामारी कर शराब भट्ठी किया ध्वस्त

स्थानीय पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के पंडा नदी किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाली...

स्थानीय पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के पंडा नदी किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाली...
1/ 2स्थानीय पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के पंडा नदी किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाली...
स्थानीय पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के पंडा नदी किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाली...
2/ 2स्थानीय पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के पंडा नदी किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाली...
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 23 May 2018 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय पुलिस ने बुधवार सुबह अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव के पंडा नदी किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाली सामानों को तोड़ दिया। वहीं शराब बनाने के लिए तैयार करीब चार क्विंटल जावा महुआ में मिट्टी तेल डालकर बर्बाद कर दिया। शराब बनाने के लिए रखे गए बर्तनों को भी नष्ट कर दिया गया। वहीं भट्ठी से करीब 100 मीटर की दूरी पर नदी किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखे गए करीब 200 लीटर शराब को बहा दिया गया। उससे पहले भट्ठी की तरफ पुलिस को आता देख संचलाक सहित अन्य सप्लायर भाग खड़े हुए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाया जा रहा है। उक्त भट्ठी से पड़ोसी राज्य बिहार के कुछ हिस्सों में भी शराब की सप्लाई की जाती है। छापामारी के दौरान गांव के लोगों को एकत्रित कर हरिहरपुर ओपी प्रभारी दिनेश्वर प्रसाद चौरसिया, जमादार राजदेव सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से शराब छोड़ने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि शराब के कारोबार में अंतर्लिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उधर कांडी और हरिहरपुर की सीमा क्षेत्र में करिअई नदी किनारे चल रहे शराब भट्ठी को पुलिस अबतक नष्ट नहीं कर सकी है। उक्त दुर्गम इलाका तक पहुंचना अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें