लूटपाट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
फोटो मेराल एक: लूटकांड के आरोप को गिरफ्तार जेल भेजती पुलिस थानांतर्गत अरंगी गांव में शुक्रवार शाम लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने

मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गत अरंगी गांव में शुक्रवार शाम लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। लूटपाट की घटना का मामला प्रकाश में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोंदा गांव निवासी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । घटना के संबंध में थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे गढ़वा थानांतर्गत चिरौंजिया गांव मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी ओखरगाड़ा गांव से मिस्त्री का काम कर घर लौट रहा था। लौटने के क्रम में बिकताम पहाड़ के पास तीन मोटरसाइकिल पर पांच छह युवकों ने मोटरसाइकिल से मिस्त्री का ओवरटेक करने लगे।
ओवरटेक करता देखकर मिस्त्री ने अपनी बाइक तेज गति से भगाने लगा। रेलवे क्रॉसिंग पार होने के बाद अरंगी गांव में मिस्त्री को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसके पास से मजदूरी का पांच हजार रुपये भी लूट लिए। लूटपाट की घटना के दौरान ही मिस्त्री मिथिलेश शोर करने लगा। शोर सुनकर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचकर लूटपाट में शामिल एक व्यक्ति को दबोच लिया। वहीं घटना में संलिप्त अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। सूचना पाकर मेराल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने लूटपाट की घटना में शामिल आनंद को थाना लाया। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई। उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




