Police Arrest Three Criminals with Illegal Weapons in Garhwa लूटपाट की योजना बनाते तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPolice Arrest Three Criminals with Illegal Weapons in Garhwa

लूटपाट की योजना बनाते तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

गढ़वा के हरिहरपुर ओपी पुलिस ने तीन अपराधियों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से एक देसी बंदूक, दो देसी कट्टे और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि ये गिरोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 26 Dec 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on
लूटपाट की योजना बनाते तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

गढ़वा, प्रतिनिधि। भवनाथपुर थानांतर्गत हरिहरपुर ओपी पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से एक अवैध देसी एक नाली बंदूक, सात राउंड का एक देसी कट्टा, छह राउंड का एक देसी कट्टा सहित एक कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। बुधवार को समाहरणालय के सभागार में प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी। बकौल एसपी सभी गिरोह बनाकर लूटपाट की योजना बना रहे थे। उसे पुलिस की सक्रियता से विफल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बत्तो खुर्द गांव निवासी राकेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र पवन कुमार गुप्ता, श्रवण साव का पुत्र सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार के अलावा हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के हरिहरपुर भंडार टोला निवासी लल्लन पासवान का पुत्र राजू कुमार शामिल हैं। बकौल एसपी उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता और राजू कुमार हरिहरपुर टोला भंडार पर अवैध हथियार के साथ हैं। उसके बाद उनके निर्देश पर नगर ऊंटारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में सत्यापन और छापामारी के क्रम में भंडार टोला पर राजू कुमार पासवान के घर पहुंचकर पुलिस ने उसके घर के छज्जे पर रखा एक अवैध एक नाली देसी बंदूक बरामद किया। उसके बाद उसके मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि छापामारी टीम के द्वारा राजू कुमार से पूछताछ के बाद पवन कुमार गुप्ता के घर पहुंच कर उसे भी गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर एक खेत से सात राउंड का एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि राजू और पवन के मोबाइल फोन में हथियार का कई तरह की तस्वीरें थी। उसे देखा गया तो उक्त दोनों के साथ फोटो मे सुबोध कुमार का भी तस्वीर था। उसके बाद पुलिस दोनों को लेकर सुबोध कुमार के घर पर छापामारी की। वहां पूछताछ के क्रम में सुबोध ने बताया कि उसके घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर एक खेत में 6 राउंड का देसी कट्टा और एक कारतूस खेत में मिट्टी में दबाकर रखा है। उसके बाद पुलिस ने सुबोध की निशानदेही पर देसी कट्टा को खेत से बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों से उससे संबंधित कागजात की मांग की गई पर उन्होंने नहीं दिखाया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक गिरोह बनाकर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। उसे पुलिस ने विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस के पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी, विरेंद्र कुमार चौड़ें सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।