PM Modi Offers Diwali Gift with GST Rate Changes Cheaper Goods for All जीएसटी में बदलाव होने पर पीएम के प्रति जताया आभार, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsPM Modi Offers Diwali Gift with GST Rate Changes Cheaper Goods for All

जीएसटी में बदलाव होने पर पीएम के प्रति जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रेट में बदलाव कर सभी भारतीयों को दिवाली का उपहार दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। घरेलू सामानों पर जीएसटी शून्य किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 6 Sep 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
जीएसटी में बदलाव होने पर पीएम के प्रति जताया आभार

गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रेट में बदलाव कर सभी भारतीय को दिवाली का गिफ्ट दिया है। उसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति भाजपा आभार प्रकट किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घरेलू उपयोग के 90 प्रतिशत सामानों की जीएसटी दर शून्य हो गया है और बाकी अन्य सामान पर पांच प्रतिशत जीएसटी दर किया गया है। घर के लिए सामग्री लेनी हो या किसान के लिए खेती में आने वाले उपकरण पर भी जीएसटी दर कम कर दिया गया है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामाशीष तिवारी ने कहा कि पढ़ाई में उपयोग आने वाला सभी सामान पर जीएसटी दर शून्य हो गया है।

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को टैक्स मुक्त कर दिया गया है जिसमें परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि रखा गया है। ताकि विपत्ति के स्थिति में परेशानी होना नहीं पड़े। भाजपा नेता डॉ. पातंजलि कुमार केशरी ने कहा कि जीवन रक्षक की दवाई टैक्स फ्री, बाकी दवाएं एवं मेडिकल उपकरण पर न्यूनतम टैक्स किया गया है। जिससे दवाईयां सस्ती मिले। मेडिकल टेस्ट भी सस्ता किया गया है। मौके पर जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, आईटी सेल के अभिषेक कश्यप, सुनील दुबे, रामकुमार, ब्रह्मदेव साह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।