ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वासिमट रहे हैं खेल के मैदान: डीडीसी

सिमट रहे हैं खेल के मैदान: डीडीसी

गोविंद हाई स्कूल मैदान में चल रहे 20वीं जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 18वें दिन सीनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की टीम ने डीएवी मॉडल को नौ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश...

सिमट रहे हैं खेल के मैदान: डीडीसी
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाThu, 09 Jan 2020 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

गोविंद हाई स्कूल मैदान में चल रहे 20वीं जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 18वें दिन सीनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की टीम ने डीएवी मॉडल को नौ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। खेल से पहले डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरूआत की। मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और निश्चय का होना जरूरी है। अपने लक्ष्य को ऊंचा रखते हुए तब तक लगे रहें जब तक आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते हैं। डीडीसी ने कहा कि एक आदर्श छात्र में यह सब होना आवश्यक है। बच्चे के लिए बेहतर एकेडमी का होना आवश्यक है। जब आपको बेहतर एकेडमी मिलेगा तो आप अवश्य बेहतर करेंगे। डीडीसी ने कहा कि आज हर व्यक्ति को आउटडोर खेलने की आवश्यकता है। आज के परिवेश में खेल के मैदान सिमटते जा रहे हैं। उक्त कारण भी लोग आउटडोर गेम नहीं खेल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का मंच प्रदेश का सबसे बड़ा खेल मंच है। उसकी चर्चा वे अपने दोस्तों से जब करते हैं तो काफी प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से हम खेल ही नहीं सिखते बल्कि हम टीम वर्क भी सिखते हैं। उससे खेल के साथ मानसिक क्षमता भी बढ़ती है। प्रतियोगिता के मैच में डीएवी मॉडल की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक नहीं छू सका। केंद्रीय विद्यालय की ओर से आदित्य और अंकित ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलने उतरी केंद्रीय विद्यालय की टीम ने अंकित के नाबाद 33 और विशाल के 14 रनों के सहयोग से ए विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय के अंकित को दिया गया। मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, प्रवीण मिश्रा, गोलू, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, मनीष पाठक, प्रिंस खान, सोनू, अतुल तिवारी, आलोक गुप्ता, सिकंदर प्रजापति, मोहित सिन्हा, सुमित मिश्रा, पंकज मेहता, मनोज तिवारी, भारद्वाज, हर्षित सिंह, चंदन कुमार, हेमंत राज, अमित उपाध्याय, पंकज चंद्रा, प्रभात तिवारी, पंकज मेहता, मनीष उपाध्याय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें