सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी, लोगों ने 104 पर की शिकायत
गढ़वा के सदर अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। कई मरीजों ने 104 पर शिकायत की जब शिशु रोग ओपीडी में चिकित्सक नहीं आए। मरीजों के परिजनों ने उपाधीक्षक के कार्यालय में...

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी से मरीज और उनके परिजन आए दिन परेशान हो रहे हैं। बाध्य होकर लोग सदर अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान होकर मरीज और उनके परिजन 104 पर उसकी शिकायत भी करने लगे हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति सामने आई जब शिशु रोग ओपीडी में चिकित्सक के नहीं आने पर मरीजों के परिजनों ने 104 पर उसकी शिकायत कर दी। मंगलवार को शाम तीन बजे तक सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरेनचंद्र महतो भी गायब रहे। वहीं नेत्र रोग ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ राहुल कुमार भी नहीं आए। उससे आंख के इलाज के लिए आए कई मरीज निराश होकर लौट गए। वहीं नेत्र सहायक सत्येंद्र कुमार ने कई मरीजों के नेत्र जांच करते रहे। वहीं शिशु रोग विभाग में दोपहर 12 बजे तक चिकित्सक का इंतजार करते परेशान होकर कई मरीजों के परिजनों ने 104 पर डायल कर सदर अस्पताल के व्यवस्था की शिकायत कर दी। उसके कुछ देर बाद ही शिशु रोग विभाग में चिकित्सक डॉ. भास्कर ने पहुंचकर वहां मौजूद मरीजों का इलाज किया। उक्त संबंध में गढ़वा के छत्तरपुर निवासी नरेश राम ने बताया कि वह अपने एक वर्षीय पुत्र मयंक राज के इलाज के लिए सदर अस्पताल में सुबह साढ़े नौ बजे आए थे। पर्ची कटाने के बाद शिशु रोग ओपीडी में चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे। वहां पहले से ही ढाई माह के हम्मीद रजा, 25 दिन की उन्नति सिंह, पांच वर्षीय तौसीफा खातून, साढ़े नौ माह के अंजू कुमारी को चिकित्सक से दिखाने के लिए उनके परिजन पर्ची कटाकर इंतजार कर रहे थे। दोपहर 12 बजे तक जब शिशु रोग ओपीडी में चिकित्सक नहीं आए तो मरीजों के परिजनों ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय गए। वहां उपाधीक्षक के कार्यालय में ताला बंद पाया गया। उसके बाद मरीजों के परिजनों ने 104 पर डायल कर सदर अस्पताल के शिशुरोग ओपीडी में चिकित्सक के नहीं आने की शिकायत कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।