Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाOver 500 People Join JMM in Jharkhand s Garhwa Boosting Party s Strength

500 से अधिक लोगों ने थामा झामुमो का दामन

गढ़वा, प्रतिनिधि।विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल होने का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों में 500 से अधिक लोगों ने झामुमो का दामन थाम लि

500 से अधिक लोगों ने थामा झामुमो का दामन
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 7 Aug 2024 06:03 PM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल होने का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों में 500 से अधिक लोगों ने झामुमो का दामन थाम लिया है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास सहित क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी विभिन्न गावों से लोग काफी संख्या में झामुमो में शामिल हुए हैं। मंत्री ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया। उस दौरान मेराल प्रखंड के विकताम, नावाडीह, बरवाही, छतरपुर, लगमा, गढ़वा के रांकी मुहल्ला, संघत मुहल्ला, मेराल प्रखंड के बौराहा, ओखरगाड़ा पूर्वी आदि एक दर्जन से अधिक गांवों के 500 से अधिक ग्रामीणों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के जनहित के कार्यों और गढ़वा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर सभी लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल होने से झामुमो परिवार बड़ा हो रहा है। साथ ही पार्टी और भी मजबूत हो रही है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए कार्य करें। क्षेत्र के जाकर लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दें। योजनाओं का लाभ दिलाने में ग्रामीणों की मदद करें। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, शरीफ अंसारी, फरीद खां, दीपमाला, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, निर्मला देवी, चिंता देवी, नागेंद्र सोनी, मकसूद खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें