मासिक सत्संग का आयोजन
गढ़वा। रविवार को युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का मासिक सत्संग का आयोजन गुरु भाई सियाराम पांडेय के पिपरा स्थित आवास पर किया गया।...
गढ़वा। रविवार को युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का मासिक सत्संग का आयोजन गुरु भाई सियाराम पांडेय के पिपरा स्थित आवास पर किया गया। सर्वप्रथम शंख ध्वनि, बंदे पुरुषोत्तम का जय घोष, सामूहिक प्रार्थना, सामूहिक नाम जप ध्यान किया गया। उसके अलवा सभी धर्म ग्रंथों का पाठ किया गया। भजन कीर्तन आरती किया गया। अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर पलामू प्रमंडल के एसपीआर कुलदीप मिश्रा दादा जी ने श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। उक्त अवसर पर डॉक्टर सुरेश प्रसाद, दिलीप कश्यप, अनिल कश्यप, अशोक प्रसाद, शंकर जायसवाल, डॉक्टर रामकुमार अग्रवाल, सुरेंद्र पाल सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।