ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वागिद्दी में दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है बिजली का जर्जर पोल

गिद्दी में दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है बिजली का जर्जर पोल

गिद्दी सतनाम चौक स्थित बुध बाजार के ट्रांसफार्मर के पास बिजली पोल गिरने की स्थिति में पहुंच गया है। इतना ही नहीं इस पोल में फोर फोर्टी का बिजली तार...

गिद्दी में दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है बिजली का जर्जर पोल
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 16 Jun 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।

गिद्दी सतनाम चौक स्थित बुध बाजार के ट्रांसफार्मर के पास बिजली पोल गिरने की स्थिति में पहुंच गया है। इतना ही नहीं इस पोल में फोर फोर्टी का बिजली तार लगा हुआ है। ऐसे में यह कभी भी सड़क पर गिर कर जान माल की क्षति पहुंचा सकता है। सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने इसे अविलंब दुरुस्त करने की मांग की है। सेफ्टी बोर्ड के सदस्य सह यूनियन नेता अरुण सिंह ने बताया गिद्दी बुध बाजार के ट्रांसफार्मर के पास यह बिजली का पोल लगा हुआ है। इस पोल में फोर फोर्टी का बिजली तार से ही ट्रांसफार्मर में लीड लगा हुआ है। जो अक्सर जल जाता है। जिसे बनाने के लिए उक्त पोल पर मिस्त्री को सीढ़ी के सहारे चढ़ कर लीड लगाना पड़ता है। जबकि पोल जड़ से हिल गया है। जिसमें सीढ़ी लगाना खतरनाक होता है। पर बिजली आपूर्ति के लिए यह रिस्क विभागीय कर्मी को लेना पड़ता है। सेफ्टी बोर्ड के सदस्य ने कहा गिद्दी में इस तरह के अनेको जगह पर बिजली के पोल और ओभर हेड तार जर्जर हो चुका है। जिसे ठीक नहीं किया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उन्होनें बताया हाल ही रेलीगढ़ा में बिजली के जर्जर तार टूटने से एक युवक की जान गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें