ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाएसपीडी कॉलेज के एनएसएस वॉलन्टियर ने किया वैक्सीन लेने की अपील

एसपीडी कॉलेज के एनएसएस वॉलन्टियर ने किया वैक्सीन लेने की अपील

स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) वॉलन्टियर अनित तिवारी ने 18 से 45 वर्ष के सभी युवाओं को निर्भीक हो कर कोरोना...

एसपीडी कॉलेज के एनएसएस वॉलन्टियर ने किया वैक्सीन लेने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाFri, 18 Jun 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वा। स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) वॉलन्टियर अनित तिवारी ने 18 से 45 वर्ष के सभी युवाओं को निर्भीक हो कर कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड का टीका भारत में बनी है और पूरी तरह सुरक्षित है। कोविड से बचाव के लिए वर्तमान में यही एकमात्र उपाय है। महाविद्यालय के 18 वर्ष से उपर के सभी छात्र-छात्राओं को इससे डरने की जरूरत नही है। बल्कि आगे आ कर इसे लगवाने तथा अन्य छात्र-छात्राओं को जागरुक करने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में जिले में कोविड के केस अब कम देखने को मिल रहे हैं किन्तु इससे बचने के लिए कोविड का टीका लेना और अन्य प्रोटोकॉल के पालन की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है और निकट भविष्य में महाविद्यालय भी खुल सकते हैं। ऐसे में अगर कोरोना को हराना है तो सभी लोगो को वेक्सीनेट होना जरुरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें