जर्जर सलगा-भवनाथपुर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग
बरडीहा प्रखंड के सलगा से भवनाथपुर जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर है। बारिश के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय विधायक और सांसद ने अभी तक कोई पहल...

मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के सलगा तीन मुहान चौक से लेकर पंचायत भवन तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। यह सड़क कल्याण गांव जंगल होते हुए भवनाथपुर जाती है। सड़क की स्थिति इतनी जर्जर और बारिश के कारण हुए कीचड़ की वजह से वाहन से जाने की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किक है। बारिश के दिनों में करीब चार से छह माह उक्त रास्ते से लोगों का आवागमन बाधित रहता है। उक्त रास्ता को अभी तक न ही स्थानीय विधायक ने बनवाने की कोशिश की न ही सांसद ने ही पहल की। बरडीहा को 2008 में अलग प्रखंड का दर्जा तो मिला लेकिन सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी दुरूस्त नहीं हैं।
उसके अलावा बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं का दंश प्रखंड के लोग झेल रहे हैं। प्रखंड की आबादी करीब 50 हजार है। लोगों को आरोप है कि अलग प्रखंड के गठन के 17 साल बाद भी विकास के मामले में उपेक्षित रहा है। उक्त कारण प्रखंड का समुचित विकास नहीं हुआ। न ही बुनियादी सुविधाएं दुरूस्त की जा सकी हैं। आवाजाही में हो रही परेशानियों को देखते हुए प्रखंड के लोगों ने सलगा से भवनाथपुर तक जाने वाली जर्जर सड़क को बनवाने की गुहार लगाई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी उक्त सड़क बनाने की पहल करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




