जानलेवा करने का आरोपी गिरफ्तार
खरौंधी। थाना क्षेत्र के मझिगांवा निवासी छोटू पासवान को भवनाथपुर पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। भवनाथपुर प्रभारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने...

खरौंधी। थाना क्षेत्र के मझिगांवा निवासी छोटू पासवान को भवनाथपुर पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। भवनाथपुर प्रभारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगराखांड़ निवासी उपेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला करने का आरोप छोटू पर था। घायल शख्स का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। बाद में घायल शख्स ने मारपीट और हमला करने के आरोपी छोटू के खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। उकत आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी छोटू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुमार और छोटू पासवान दोनों टेम्पो चालक हैं। रविवार को अपना छड़ सीमेंट ढुलाई का बकाया पैसा लेकर चपरी के टीकर टोला से लौट रहे थे। उसी बीच दोनों में विवाद हुआ। उससे आक्रोशित छोटू ने उपेंद्र पर जानलेवा हमला कर धारदार औजार से गला रेत दिया। उससे उपेंद्र जख्मी हो गया।
