MP Vishnu Dayal Ram Revives Train Services in Palamu and Garhwa कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने से यात्रियों की दूर हुई परेशानी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMP Vishnu Dayal Ram Revives Train Services in Palamu and Garhwa

कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने से यात्रियों की दूर हुई परेशानी

सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू और गढ़वा में रेल सेवा को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने रांची-चोपन एक्सप्रेस का ठहराव मेराल स्टेशन पर सुनिश्चित किया। इसके अलावा, झारखंड स्वर्ण जयंती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 26 Dec 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on
कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने से यात्रियों की दूर हुई परेशानी

गढ़वा, प्रतिनिधि। सांसद विष्णु दयाल राम पलामू संसदीय क्षेत्र के पलामू और गढ़वा में रेलसेवा को पटरी पर लाने के लिए लोकसभा में लगातार शून्यकाल और नियम 377 के तहत मामला उठाते रहे। नतीजतन बंद पड़े कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया। उससे स्थानीय रेल यात्रियों की परेशानी दूर हुई। उसी क्रम में सांसद ने रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18613/18614 का परिचालन शुरू किया गया। उक्त ट्रेन का ठहराव मेराल स्टेशन पर करने के लिए मेराल और गढ़वा की जनता लगातार मांग कर रही थी। उसे शुरू करने के लिए सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर जोन को पत्राचार किया। उसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मांग की थी। उक्त ट्रेन के मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों के आवागमन में सहुलियत हो रही है। उसके अलावा उन्होंने ट्रेन संख्या 12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का श्रीबंशीधर नगर (नगर ऊंटारी) रेलवे स्टेशन पर, शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11447/11448 का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव की भी मांग की थी। उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव फिलहाल शुरू नहीं हुई है। उक्त ट्रेनों का भी ठहराव सुनिश्चित होने से यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 का ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर वर्षों से परिचालन रद्द कर दिया जाता है। अबकी बार भी दो दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक रेलवे बोर्ड के बंद करने के निर्णय को रद्द करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने की मांग की। उसके बाद उस ट्रेन का परिचालन जारी रखा गया। उससे यात्रियों को बड़ी राहत मिल रही है। उधर कोविड के दौरान बरवाडीह-चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन भी बंद कर दिया गया था। उसे भी अब चालू कर दिया गया है। उक्त ट्रेन के फिर से शुरू होने से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 11 रेलवे स्टेशन नगर ऊंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज और चियांकी के यात्रियों सहुलियत हो रही है। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उधर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य रितेश चौबे, उमेश कश्यप, रविंद्र जायसवाल, संजय कमलापुरी ने भी गढ़वा टाऊन स्टेशन पर एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल व शौचालय निर्माण, एटीएम की सुविधाा सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।