ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड गढ़वासांसद ने लोकसभा में गढ़वा व पलामू जिले से जुड़े रेलवे के कई मामलों को उठाया

सांसद ने लोकसभा में गढ़वा व पलामू जिले से जुड़े रेलवे के कई मामलों को उठाया

सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, मांग की रेलवे सुविधाओं में सुधार

सांसद ने लोकसभा में गढ़वा व पलामू जिले से जुड़े रेलवे के कई मामलों को उठाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 07 Aug 2024 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा व पलामू अंतर्गत रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण कई मामलों को उठाया। उन्होंने कहा कि 12453/12454 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर ठहराव, कोविड-19 के दौरान बंद की गई बरवाडीह-चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः शुरू करने, वंदे भारत ट्रेन को टाटा नगर, मुरी, रांची, लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड व जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने, पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 व शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11447/11448 का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। उसके अलावा पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 का रजहरा स्टेशन पर ठहराव, गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 का मोहम्मदगंज पर ठहराव, रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में चार दिन करने, रांची नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन 12877/12878 को सप्ताह में छह दिन करने, रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18311/18611 को गोरखपुर तक विस्तार करने, रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नई ट्रेन चलाने जो कोरोना काल में चली थी क्योंकि डालटनगंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। सांसद ने कहा कि लोकसभा के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उक्त मागों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उन्हें पूरी करने की मांग किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।