प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए मजबूत मन:स्थिति जरूरी : डीसी
फोटो संख्या ओपी दो: बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित मोटिवेशनल सत्र का उद्घाटन करते डीसी शेखर जमुआर और अन्य

गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित गुरु पद संभव राम सभागार में एकदिवसीय मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया गया। उसमें उपायुक्त शेखर जमुआर, पूर्व उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, मुख्य वक्ता इंटीग्रेटेड एडु सिस्टम नई दिल्ली के मेंटॉर और डायरेक्टर आनंद प्रभाकर शुक्ला, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह और कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर डीसी ने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए छात्र की मजबूत मन: स्थिति का होना जरूरी है। मोटवेशनल सत्र में विश्वविद्याल अधीन डेंटल कॉलेज, होम्योपैथी कॉलेज, दिनेश कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, फार्मेसी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, वनांचल कॉलेज ऑफ़ साइंस के सभी विद्यार्थी, शिक्षकगण, प्राचार्य सहित अन्य भाग लिया। मौके पर आनंद प्रभाकर शुक्ला द्वारा यूपीएससी, जेपीएससी व बीपीएससी के द्वारा सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी और सफलता के लिए बच्चों को ओरियंटेशन और जागरूक किया गया l ओरियंटेशन सत्र में मुख्य वक्ता के अतिरिक्त उपायुक्त ने भी अनुभव साझा किया l मौके पर छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया गया। साथ ही आश्वस्त किया गया कि परिसर में एक अच्छे कोचिंग सेंटर की व्यवस्था की जाएगी। यहां के के पढ़ने वाले बच्चे उसका लाभ ले सकें। मंच का संचालन डॉक्टर तान्या वर्मा ने किया। मौके पर डॉक्टर एके सिन्हा, सुभाष कुमार, राकेश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, डॉ. पंकज कुमार, शिव कुमार ओझा, केसरी कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, पंकज सिन्हा, शंभू राम सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।