Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाMore than a dozen villagers stranded due to rising water level in Son river

सोन नदी में जलस्तर बढ़ने से फंसे एक दर्जन से अधिक ग्रामीण

जिलांतर्गत ओपी क्षेत्र के लोहरगाड़ा और मेरौनी गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सोन नदी के टापू में फंस गए हैं। उक्त ग्रामीण वहीं रहकर खेतीबारी करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 4 Aug 2024 08:30 PM
share Share

हरिहरपुर(गढ़वा), प्रतिनिधि। जिलांतर्गत ओपी क्षेत्र के लोहरगाड़ा और मेरौनी गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सोन नदी के टापू में फंस गए हैं। उक्त ग्रामीण वहीं रहकर खेतीबारी करते थे। घटना रविवार देर शाम की है। स्थानीय ग्रामीणों ने यह जानकारी दी। उधर नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों से लोग हटने लगे हैं। कई ग्रामीणों ने अपनी-अपनी दुकानों से भी सामान हटा लिया है। उधर ग्रामीणों के टापू में फंसने की सूचना पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से सुझबूझ से काम लेने की अपील की गई है। उधर ग्रामीणों के फंसने की सूचना पर गांव में अफरा तरफी मच गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू पर गांव के कमलेश चौधरी, शांति देवी, सुरेश चौधरी, सुनती देवी, भगमनिया देवी, मंगर चौधरी सहित करीब पंद्रह-सोलह आदमी और 100 मवेशी पानी से घिरे हुए हैं। उधर ग्रामीणों के सोन नदी में फंसने की सूचना पर हरिहरपुर ओपी प्रभारी रजनी रंजन पुलिस बल के साथ दलबल के साथ पहुंच गए हैं। टापू पर फंसे कमलेश चौधरी ने संवाददाता को फोन पर बताया कि 16-17 लोग टापू में फंस गए हैं। वह जहां है वहां पानी पहुंच गया है। उनके जांघ तक पानी आ गया गया है। उधर स्थानीय नाविकों ने भी सोन नदी की तेज धार में संभावित खतरे को देखते हुए घटनास्थल पर जाने से इनकार कर दिया है।

डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि सोन नदी में फंसे लोगों को वहां से निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी गई है। टीम को आने में देर लगेगी। तबतक स्थानीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। श्रीनगर में एक मोटरबोट है उसका इस्तेमाल करने का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित लोगों को उसकी सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें