MLA Satyendra Nath Tiwari Raises Key Issues in Gadhwa District Meeting जो लोग दुकान लेने के असली हकदार थे, उन्हें नहीं मिला दुकान: सत्येंद्रनाथ , Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMLA Satyendra Nath Tiwari Raises Key Issues in Gadhwa District Meeting

जो लोग दुकान लेने के असली हकदार थे, उन्हें नहीं मिला दुकान: सत्येंद्रनाथ

गढ़वा के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने दिशा की बैठक में कई समस्याओं को उठाया, जिसमें 2300 क्विंटल अनाज गबन, डोर स्टेप डिलीवरी में कमी, विद्युत समस्या, और पेयजल संकट शामिल हैं। उन्होंने सड़क मुआवजे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 16 Sep 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
जो लोग दुकान लेने के असली हकदार थे, उन्हें नहीं मिला दुकान: सत्येंद्रनाथ

गढ़वा, प्रतिनिधि। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने दिशा की बैठक में कई प्रमुख समस्याओं की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। मेराल प्रखंड गोदाम से 2300 क्विंटल अनाज गबन का मामला उठाया। विधायक ने डोर स्टेप डिलीवरी में कम राशन और कम महीना का राशन देने का गंभीर आरोप रमकंडा और रंका से संबंधित उठाया। उन्होंने चिनिया प्रखंड के कई टोला में विद्युतीकरण की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी नियम के विपरीत जाकर पीपीई मोड का बहाना लेकर करोड़ों रुपए गबन और जरूरतमंद को दुकान एलॉट के मामला को उठाया। उन्होंने कहा कि जो लोग दुकान लेने के असली हकदार थे उन्हें नहीं मिला।

उन्होंने मामले को भी गंभीरता से उठाते हुए अगली बैठक में विज्ञापन के साथ उपस्थित होने को कहा। विधायक ने अन्नराज सिंचाई योजना में सीजनल मजदूर रखने के बात को भी रखा ताकि किसानों के खेत तक पटवन पहुंच सके। जल जीवन मिशन की विफलता को भी काफी गंभीरता से रखते हुए कहा सरकार कुछ वैकल्पिक व्यवस्था करें क्योंकि पेयजल का अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। विधायक ने कहा कि जहां भी सड़क बन रहा है, रैयतों को उचित मुआवजा भूमि अधिग्रहण बिल के अनुरूप वर्तमान बाजार मूल्य के चार गुना दर से भुगतान हो। सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का बात चर्चा में आया। सिविल सर्जन को यथोचित कदम उठाने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।