मृतक के परिजनों से मिले विधायक
क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने लोहरगड़ा गांव में शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी, और आपदा राहत कोष से लाभ दिलाने के लिए फाइल तैयार करने के निर्देश दिए।
हरिहरपुर। क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने लोहरगड़ा गांव निवासी मृतक अखिलेश्वर चौधरी के परिजनों से मिल कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया। भानु ने तत्काल केतार सीओ को कॉल कर आपदा राहत कोष से लाभ दिलने के लिए जल्द फ़ाइल तैयार करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि अखिलेश्वर की 24 जुलाई को कुंए के बोर में पाइप बदलने के क्रम में जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई थी। उससे पहले भानु ने दरीदह गांव निवासी मृतक मजदूर अजित मेहता व हरिहरपुर में वरिष्ठ भजपा नेता प्रमोद सिंह के बड़े भाई ईश्वरी सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की। लोहरगड़ा पहुंच कर विधायक ने सबसे पहले बाढ़ में घिरे कमलेश चौधरी व अन्य के परिजनों से मिल कर हाल चाल लिया। मौके पर जिला पार्षद ज्वाला प्रसाद, मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, बिनोद द्विवेदी, अनिल चौबे, निर्मल विश्वकर्मा, संतोष सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।