मुख्यमंत्री से तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू करने की मांग
विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर भवनाथपुर में एशिया के सबसे बड़े क्रशर प्लांट की नीलामी रद्द करने और तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को जल्दी शुरू करने की अपील की। उन्होंने बताया कि...

केतार। विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर भवनाथपुर में लगभग पांच दशक पूर्व सेल द्वारा लगाए गए एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट की नीलामी और कटिंग को लेकर जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्रशर प्लांट की नीलामी को रद्द करने और तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को अविलंब शुरू करने की अपील की। विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया है कि सेल द्वारा अचानक तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को बंद किए जाने के बाद उसमें कार्य करने वाले लगभग 2500 मजदूर बेरोजगार हो गए। उनका मजदूरी भी बकाया है। सेल द्वारा बिना मुआवजा भुगतान किए बगैर सैकड़ों रैयतों की जमीन सेल ने अपने कब्जे में ले लिया है। जमीन को वापस करने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार की जा रही है। उन्होंने मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने ओर पलायन पर रोक लगाने के लिए बंद पड़े माइंस को चालू करने के अलावा क्रशर प्लांट की नीलामी रद्द करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।