MLA Anant Pratap Dev Urges CM Hemant Soren to Cancel Auction of Asia s Largest Crusher Plant मुख्यमंत्री से तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू करने की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMLA Anant Pratap Dev Urges CM Hemant Soren to Cancel Auction of Asia s Largest Crusher Plant

मुख्यमंत्री से तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू करने की मांग

विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर भवनाथपुर में एशिया के सबसे बड़े क्रशर प्लांट की नीलामी रद्द करने और तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को जल्दी शुरू करने की अपील की। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 27 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री से तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू करने की मांग

केतार। विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर भवनाथपुर में लगभग पांच दशक पूर्व सेल द्वारा लगाए गए एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट की नीलामी और कटिंग को लेकर जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्रशर प्लांट की नीलामी को रद्द करने और तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को अविलंब शुरू करने की अपील की। विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया है कि सेल द्वारा अचानक तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को बंद किए जाने के बाद उसमें कार्य करने वाले लगभग 2500 मजदूर बेरोजगार हो गए। उनका मजदूरी भी बकाया है। सेल द्वारा बिना मुआवजा भुगतान किए बगैर सैकड़ों रैयतों की जमीन सेल ने अपने कब्जे में ले लिया है। जमीन को वापस करने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार की जा रही है। उन्होंने मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने ओर पलायन पर रोक लगाने के लिए बंद पड़े माइंस को चालू करने के अलावा क्रशर प्लांट की नीलामी रद्द करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।