ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाहाइवा के विरोध में एकजुट हुआ तीनों सेल समितियां

हाइवा के विरोध में एकजुट हुआ तीनों सेल समितियां

पावर प्लांट के लिए हाइवा से भेजे जाने वाले कोयले के विरोध में क्षेत्र के तीनों सेल समिति के लोग एकजुट हो गए हैं। उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा सेल समिति की संयुक्त बैठक रविवार को आदिवासी कार्यालय...

हाइवा के विरोध में एकजुट हुआ तीनों सेल समितियां
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sun, 03 Dec 2017 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

पावर प्लांट के लिए हाइवा से भेजे जाने वाले कोयले के विरोध में क्षेत्र के तीनों सेल समिति के लोग एकजुट हो गए हैं। उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा सेल समिति की संयुक्त बैठक रविवार को आदिवासी कार्यालय उरीमारी में हुई। इसकी अध्यक्षता दशैय मांझी और संचालन गहन टुड्डू ने किया। बैठक में उरीमारी सेल समिति के राजू यादव मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र से पावर प्लांट को हाइवा से कोयला भेजने का विरोध किया जाएगा। इसके लिए यदि बड़ा आंदोलन भी करना पड़े तो किया जाएगा। बैठक के माध्यम से प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि वो अपने इस मंसा को छोड़ दे। सबों ने कहा कि यदि कोयला प्रबंधन को भेजना है तो वो पावर प्लांट की गाड़ियों को सेल के माध्यम से भेजे। जिससे क्षेत्र के गरीब मजूदरों को लदाई का कुछ राशि प्राप्त हो। सबों ने तय किया कि हर हाल में हाइवा से पावर प्लांट को कोयला भेजने का विरोध किया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि तीनों समितियों की अगली बैठक सोमवार को की जाएगी और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में दशैय मांझी, गहन टुड्डू, राजू यादव, जयनारायण बेदिया, दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, सुखू मांझी, तुलसी करमाली, कानू मारांडी, महादेव बेसरा, चरका करमाली, डॉ जीआर भगत, गिरधारी प्रजापति, संजय करमाली, सोनाराम मांझी, सीताराम किस्कू, सिकंदर सोरेन, तालो हांसदा, कर्मवीर सिंह के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें