Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाMining department raided against illegal sand storage stored sand confiscated

अवैध बालू के भंडारण के खिलाफ खनन विभाग ने की छापेमारी, भंडारित बालू जब्त

अवैध रूप से बालू के भंडारण के खिलाफ खनन विभाग की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में धुरकी थाने के रक्सी और सगमा गांव में 16 हजार 840 घन फीट...

अवैध बालू के भंडारण के खिलाफ खनन विभाग ने की छापेमारी, भंडारित बालू जब्त
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 4 Aug 2024 08:30 PM
हमें फॉलो करें

धुरकी, प्रतिनिधि। अवैध रूप से बालू के भंडारण के खिलाफ खनन विभाग की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में धुरकी थाने के रक्सी और सगमा गांव में 16 हजार 840 घन फीट अवैध बालू भंडारित पाया गया। कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर दो लोगों पर प्राथमिकी के लिए सहायक खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा ने धुरकी थाने में आवेदन दिया है।
उन्होंने बताया कि रक्सी गांव निवासी संतोष जायसवाल ने 9520 घन फीट बालू का अवैध तरीके से भंडारण किया था। वहीं सगमा गांव निवासी नंद किशोर मेहता का 7320 घन फीट बालू का अवैध तरीके से भंडारण पाया गया। पूछताछ में ग्रामीणों से जानकारी मिली कि दोनों व्यक्ति बालू का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि संतोष जायसवाल कनहर नदी से लाकर बालू का अवैध तरीके से भंडारण किया है। रक्सी व सगमा में इन स्थानों पर किसी भी व्यक्ति को विभाग के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है। सहायक खनन पदाधिकारी ने कहा कि बिना भंडारण के लाइसेंस के बालू का भंडारण कर व्यवसाय करना झारखंड खनिज नियमावली 2017 के नियम सात के तहत अवैध व नियम 13 के तहत दंडनीय अपराध है। वहीं वर्षा के मौसम में नदियों से बालू उठाव करना एनजीटी के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही बिना राजस्व दिए बालू खनिज का व्यापार करना राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी है। मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर कनहर नदी से रात में बालू चोरी कर छुपा कर रखा गया है। उसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को देते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जायेगा। यह छापामारी आगे भी जारी रहेगा। स्थानीय पुलिस ने विगत 5 महीने में 15 ट्रैक्टर, सहित दर्जनों बालू कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बीकू कुमार रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें