ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाप्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठक

प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठक

डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय नीलांबर पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सोमवार को प्रखंड के प्रबुद्ध ग्रामीणों की बैठक हुई । किसान उच्च...

प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाMon, 13 Nov 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय नीलांबर पीतांबर फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सोमवार को प्रखंड के प्रबुद्ध ग्रामीणों की बैठक हुई । किसान उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में टूर्नामेंट के भव्य आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में भाग लिए विधायक प्रतिनिधि सह खेल कमेटी के अध्यक्ष अलख निरंजन प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि घूरबिगण बैठा ने बताया कि प्रखंड में हर वर्ष प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता है। मैच में कई गांवों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की अपेक्षा इस बार आकर्षक और बेहतर तरीके से खेल का आयोजन होने की उम्मीद है। प्रखंड स्तरीय खेल का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है। खेल के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की ओर से दो स्तर पर कमेटी का गठन भी किया गया। पहला खेल कमेटी और दूसरा संरक्षक कमेटी का नाम दिया गया। खेल कमेटी का अध्यक्ष अलख निरंजन प्रसाद और दिलीप पटवा को सचिव बनाया गया है। मौके पर नीलकंठ सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, रणविजय सिंह, जितेंद्र ठाकुर ,अशोक प्रसाद, ओमप्रकाश पांडेय, सुरेंद्र सिंह, पंकज यादव, विजय राम, रामजन्म सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें