Meeting Held for Ayushman Card Registration by Ration Dealers in Shri Banshidhar Nagar राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMeeting Held for Ayushman Card Registration by Ration Dealers in Shri Banshidhar Nagar

राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश

श्रीबंशीधर नगर में बीडीओ रौशन कुमार और सीओ विकास कुमार सिंह ने सभी राशन डीलरों के साथ बैठक की। इसमें डीलरों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 26 Dec 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on
राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। बीडीओ रौशन कुमार और सीओ विकास कुमार सिंह ने गुरुवार को अंचल कार्यालय के सभागार में सभी डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों ने सभी डीलरों को अपने-अपने क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। उसके लिए कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये उन्हें प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक कैंप आयोजित है। ऐसे में सभी डीलर गंभीरता के साथ अधिक से अधिक लोगों का नाम आयुष्मान कार्ड में दर्ज कराने का काम करें। बैठक में डीलरों ने भी सीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में प्रभारी गोदाम प्रबंधक प्रशांत कुमार, डीलर रवींद्र प्रताप देव, दीनदयाल शुक्ला, मुन्नु कुमार, संजय पासवान, कृपा कुजूर, उर्मिला देवी, लालती देवी, हरिहर राम, कमेश राम, अमित कुमार, सुरेन्द्र राम, सुनील राम, उमाशंकर चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, रामजी समेत सभी डीलर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।