Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMass Wedding Initiative for 251 Daughters by Kanya Vivah Society

सामूहिक विवाह के लिए किया भिक्षाटन, दिया निमंत्रण

फोटो रमना एक: सामूहिक विवाह के लिए भिक्षाटन करते विकास माली व अन्य कन्या विवाह सोसाइटी की ओर से प्रस्तावित 251 बेटियों की सामूहिक शादी के लिए गांव-गा

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 13 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह के लिए किया भिक्षाटन, दिया निमंत्रण

रमना, प्रतिनिधि। कन्या विवाह सोसाइटी की ओर से प्रस्तावित 251 बेटियों की सामूहिक शादी के लिए गुरुवार को गांव-गांव भिक्षाटन किया गया। सोसाइटी के सचिव विकास माली ने 19 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में भिक्षाटन सह जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद नगर भ्रमण कर सभी दुकानदारों से आर्थिक सहयोग प्राप्त किया गया। साथ ही शादी समारोह में भाग लेने के लिए लोगो को निमंत्रण भी दिया गया। उक्त अवसर पर विकास ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सभी जाति व धर्म की 251 कन्याओं की शादी का संकल्प उन्होंने लिया है। उसे सभी के सहयोग और आशीर्वाद से पूरा किया जाना है। इसी सिलसिले में उन्होंने रमना में भी भिक्षाटन किया। रमना की जनता और जनप्रतिनिधियों ने जिस उदारता के साथ उनका सहयोग किया है उससे इस कार्य को लेकर उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने दुर्गा मंदिर जाकर माता रानी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मौके पर प्रमुख करुणा सोनी, सिलीदाग मुखिया अनिता देवी, मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा, अजीत सोनी, देवकुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें