सरकारी नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
भवनाथपुर। स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने असमाजिक तत्वों और पुंजीपतियों द्वारा सरकारी नाली का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। नाली का अतिक्रमण करने से द

भवनाथपुर। स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने असमाजिक तत्वों और पूंजीपतियों द्वारा सरकारी नाली का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। नाली का अतिक्रमण करने से गंदा पानी घर में घुस जाता है। इससे हालत नारकीय हो जाती है। मामले में एसडीओ को आवेदन सौंपकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ को दिए आवेदन में कहा गया है कि उनकी मां के द्वारा बीडीओ और पंचायत के मुखिया को 20 दिन पूर्व इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया था। उस दौरान उक्त नाली को एक सप्ताह के अंदर साफ सफाई कराने का भरोसा दिया गया था। उसके 15 दिन गुजरने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है।
उन्होंने एसडीओ से नारकीय स्थिति से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




