Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाSenior Manager at Main Post Office in Gadhwa highlights success of Chief Minister s Honor Scheme

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को ले डाकघर में खाता खुलावाएं : मैनेजर

मुख्य डाकघर गढ़वा के सीनियर मैनेजर ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत डाकघर से प्रतिदिन 100 खाते खोले जा रहे हैं। इससे महिलाओं को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिल रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 8 Aug 2024 08:31 PM
share Share

गढ़वा। मुख्य डाकघर गढ़वा के सीनियर मैनेजर श्रीराम बिरूआ ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लॉन्चिंग के बाद से प्रत्येक दिन 100 खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डाकघर से खोले जा रहे रहे हैं। अभी तक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आयोजन को सफल बनाने में डाकघर के माध्यम से प्रत्येक दिन 213 शाखा डाकघरों के माध्यम से 100 खाता खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की डीबीटी के माध्यम से होने वाले भुगतान से संबंधित योजना का खाता भी डाकघर में खोला जाता है। उसमें लोगों को परेशानी नहीं होती है और आसानी से योजना का लाभ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अलावा पीएम किशन का आधार के माध्यम से लाभुकों के सीधे खाते में भुगतान कर दिया जाता है। खासकर महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए डाकघर मिशन मोड में काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें