Land Dispute Resolution Aanchal Divas Organized by Deputy Commissioner अंचल दिवस पर मिले पांच आवेदन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsLand Dispute Resolution Aanchal Divas Organized by Deputy Commissioner

अंचल दिवस पर मिले पांच आवेदन

केतार में उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को अंचल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीओ प्रशांत कुमार ने भूमि संबंधी मामलों के निपटारे के लिए लोगों से आवेदन जमा करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 16 Sep 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
अंचल दिवस पर मिले पांच आवेदन

केतार। उपायुक्त के निर्देशानुसार सोमवार दोपहर सीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में अंचल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीओ सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि जमीन संबंधी मामलों के निपटारे के लिए आपको अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं हो। इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आप अपनी भूमि संबंधी मामलों का प्रतिवेदन जमा करें ताकि उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने आवेदन जमा करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा कुल पांच आवेदन दिया गया। प्राप्त आवेदनों की गहन जांच करते हुए सीओ के द्वारा अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।

बैठक में थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी सहित सभी अंचलकर्मी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।