Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsLack of Healthcare Facilities in Shivpur Panchayat Residents Rely on Quacks

अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करे विभाग

संक्षेप: डिजिटल संवाद प्रखंड के शिवपुर पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा नहीं के बराबर उपलब्ध है। शिवपुर पंचायत में कुल 10 गांव हैं। पंचायत के अधौरा गां

Fri, 12 Sep 2025 04:57 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गढ़वा
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करे विभाग

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिवपुर पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा नहीं के बराबर उपलब्ध है। शिवपुर पंचायत में कुल 10 गांव हैं। पंचायत के अधौरा गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। उक्त केंद्र का ताला महीने में एक दो बार ही खुलता है। जब छोटे बच्चों को वैक्सीन लगाना होता है उसी दिन एएनएम आकर बच्चों को वैक्सीन लगाकर महीने भर के लिए छुट्टी हो जाती है। स्वास्थ्य केंद्र में एक दो गांव के बच्चों को ही वैक्सीन लग पता है। पंचायत की एक बड़ी आबादी अपने स्वास्थ्य के लिए नीम हकीम व झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर निर्भर हैं।

प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती ने पंचायत मुख्यालय शिवपुर में वर्ष 2008 में 19 लाख रुपये की लागत राशि से उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का शिलान्यास किया था। उक्त भवन का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ। डोर लेबल के बाद आगे निर्माण कार्य हुआ ही नही। उक्त कारण यहां के लोगों को अस्पताल का लाभ मिला ही नही। शिवपुर और आसपास के लोग यहां से 17 किलोमीटर दूर मझिआंव इलाज कराने जाने के लिए मजबूर हैं। पंचायत में स्वास्थ्य केंद्रो के नियमित नहीं खुलने से स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग स्वास्थ्य केंद्र नियमित खुलना सुनिश्चित करे ताकि उन्हें लाभ मिल सके।