जिला पार्षद ने पुत्र और भांजी के जन्मदिन पर बांटे कंबल
फोटो भवनाथपुर एक-जन्मदिन पर महादलित परिवार के बीच कंबल वितरण करती जिला परिषद अध्यक्ष और अन्य

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन ठाकुर और जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने अपने पुत्र आदेल शिवा और भांजी चांदनी कुमारी के जन्मदिन पर गुरुवार को कैलान पंचायत में महादलित परिवार के बीच कंबल का वितरण किया। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, कुंदन ठाकुर, पंचायत की मुखिया सुकनी देवी, समाज कल्याण सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष सर्वेश ठाकुर ने भी संयुक्त रूप से कंबल वितरण किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को समान अधिकार मिलना चाहिए। मौके पर युवा जागृति सेना परिषद केतार के संस्थापक मनीष गुप्ता, मनोरंजन गुप्ता, रमेश राम, उज्जवल गुप्ता, अजमुद्दीन अंसारी, शमशेर अंसारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।