ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाअपहरण कर जबर्दस्ती मंदिर में कराई गई शादी

अपहरण कर जबर्दस्ती मंदिर में कराई गई शादी

जिलांतर्गत बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव से अपहृत राधेश्याम मेहता को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप...

अपहरण कर जबर्दस्ती मंदिर में कराई गई शादी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाMon, 01 Feb 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मझिआंव। प्रतिनिधि

जिलांतर्गत बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव से अपहृत राधेश्याम मेहता को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। अपहृत राधेश्याम ने बताया कि उसकी जिला मुख्यालय स्थित गढ़देवी मंदिर में अंजली कुमारी नाम लड़की के साथ जबर्दस्ती शादी कर दी गई है। अपहृत की पत्नी दुलरी देवी ने सभी अपहर्ताओं की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपहृत की पत्नी ने पति का अपहरण कर दूसरी शादी कराने का आरोप लगा चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर अपहृत को 24 घंटे के अंदर जिला मुख्यालय के सहिजना से बरामद कर लिया। उसके बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां उसका बयान कलमबद्ध किया गया। उसने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण कर उसकी शादी गढ़देवी मंदिर में जबर्दस्ती करा दी गई है। घर लौटने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि राधेश्याम मंद बुद्धि का है। वह पहले से ही शादीशुदा है और उसे नौ साल का बेटा और 13 माह की बेटी है। उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। संपत्ति हड़पने के मकसद से उसके पति का साजिश के तहत अपहरण कर शादी कर दिया गया। उधर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। अपहरण के सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े