विधायक से सिंचाई के लिए लिफ्ट इरिगेशन लगाने की मांग
फोटो केतार एक: विधायक को मांगपत्र सौंपते परती कुशवानी पंचायत के झामुमो कार्यकर्ता प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी पंचायत परती कुशवानी के जेएमएम कार्यकर्त

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी पंचायत परती कुशवानी के जेएमएम कार्यकर्ताओं ने विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा से उनके श्रीवंशीधर नगर स्थित आवास पर भेंट की। कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के सोन तटीय क्षेत्रों में सोन नदी का पानी पाइप लाइन के माध्यम से लिफ्ट कर उसे किसानों के खेतों तक पहुंचाने और किसानों की बंजर भूमि को सिंचित करने की मांग की। किसानों ने विधायक को बताया कि क्षेत्र में रोजी रोजगार का कोई साधन नहीं होने के कारण यहां के लोग खेती किसानी पर ही निर्भर हैं। खेतों की सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण उपजाऊ जमीन बंजर पड़ा हुआ है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सोन नदी से पाइप लाइन के माध्यम से खेतों तक पानी आ जाए तो खेतों में हरियाली और इलाकों में खुशहाली आ जाएगी। मालूम हो कि एकीकृत बिहार राज्य में लगभग चार दशक पूर्व सोन तटीय क्षेत्र और पंडा नदी के तट पर स्थित दर्जनों गांवों में लघु सिंचाई विभाग से लिफ्ट इरिगेशन लगाकर सिंचाई की व्यवस्था की गई थी। उसके बाद इलाके के लोग अपने खेतों की सिंचाई कर काफी खुशहाल थे। झारखंड राज्य अलग बनने के बाद विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण उचित रख रखाव के अभाव में डीजल चालित 40 हॉर्स पावर की मशीनें जंग खाकर खत्म हो गई। अभी भी दर्जनों गांवों में करोड़ों की मशीनें जीर्णशीर्ण हालत में पड़ी हैं। किसानों की मांगों पर विधायक ने उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। मांग करने वालों में शिव शंकर प्रसाद, दीन दयाल गुप्ता, संतोष यादव, कमलेश यादव, कर्मदेव यादव, ब्रजेश उरांव, दिनेश उरांव, गोखुल चेरो, दीपक यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।