JMM Condemns MLA Satyendra Nath Tiwari s Abusive Audio Calls for Accountability लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं विधायक: झामुमो, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJMM Condemns MLA Satyendra Nath Tiwari s Abusive Audio Calls for Accountability

लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं विधायक: झामुमो

फोटो प्रताप तीन: धीरज दूबे, केंद्रीय प्रवक्ता झामुमो झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विधायक सत्येंद्रनाथ ति

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 29 Dec 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on
लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं विधायक: झामुमो

गढ़वा, प्रतिनिधि। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी का वायरल गाली-गलौज वाला ऑडियो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भी अब उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर खुद को अपमानित महसूस कर रही है। जनता की वोट से विधायक जैसे गरिमामयी पद पर बैठे व्यक्ति का ऐसा व्यवहार देख कर यहां की जनता हतप्रभ है। वह लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं। आरोप लगाया कि ठेकेदारों से कमीशन वसूली के चक्कर में विकास कार्य प्रभावित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उसके अलावा अब व्यक्तिगत मान-मर्दन का भी प्रयास प्रारंभ हो गया है। विधायक बनने से पूर्व भी सत्येंद्रनाथ तिवारी के द्वारा कई मौके पर महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। ऐसा व्यवहार कर वह लोगों के बीच भय का माहौल बनाना चाहते हैं । वह धौंस दिखाकर अपना हित साधने का प्रयास कर रहे हैं जिसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। पूरी मजबूती के साथ भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में आवाज बुलंद करता रहेगा। किसी व्यक्ति के खिलाफ विधायक सत्येंद्रनाथ दुर्भावना से ग्रसित होकर पीड़ा या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे तो झामुमो का हर एक कार्यकर्ता पीड़ित के साथ चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा और जरूरत पड़ने पर न्याय के लिए सरकार से लेकर न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाने में तनिक भी देर नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।