शिक्षक दिवस पर गढ़वा के दो शिक्षकों किए गए सम्मानित
फोटो ओपी दो: शिक्षक दिवस पर राज्यस्तर पर सम्मानित किए गए शिक्षक रेखा कुमारी और मो शमी अहमद शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना प

गढ़वा, संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में चयनित कुल 128 शिक्षक सम्मानित किए गए। उनमें दो शिक्षक गढ़वा जिलांतर्गत अलग-अलग स्कूलों के भी शामिल हैं। उनमें जिलांतर्गत नगर ऊंटारी प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल की शिक्षिका रेखा कुमारी और कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू स्कूल के मो शमी अहमद शामिल हैं। मालूम हो कि राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास के लिए चलाये जा रहे 50 घंटे के अनिवार्य समेकित-सतत व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के लिए मॉड्यूल लेखन, मॉड्यूल का डिजिटल स्वरुप, आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले 128 शिक्षक चयनित किया गया था।
उन्हें समारोह में सम्मान स्वरुप शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र मिला है। सम्मान समारोह में सम्मानित रेखा कुमारी ने बताया कि उन्होंने नगर ऊंटारी प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल में वर्ष 2015 में योगदान दिया था। वह वहां सात वर्षों तक अध्ययन अध्यापन का कार्य किया। वहीं वर्ष 2022 में उन्हें विभाग की ओर से डायट रेहला प्रतिनियुक्त किया गया। वहीं प्लस टू स्कूल कांडी में जीवविज्ञान के शिक्षक मो शमी डायट रेहला में प्रतिनियुक्त हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में जमा दो उच्च विद्यालय कांडी में योगदान दिया था। उसके बाद अगस्त 2024 में प्रोजेक्ट हाई स्कूल अटौला में प्रतिनियुक्ति पर चले गए। वर्तमान में वह शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट रेहला में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। शिक्षकों के सम्मानित होने की सूचना पर संबंधित स्कूलों के शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सम्मानित किए गए शिक्षकों ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। ऊर्जा प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




