Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand Officers Teachers and Employees Federation Rally for 11-point Demands
विधानसभा सत्र में शिक्षकों व कर्मचारी हित से जुड़े मामले उठाएंगे: विधायक

विधानसभा सत्र में शिक्षकों व कर्मचारी हित से जुड़े मामले उठाएंगे: विधायक

संक्षेप: फोटो बंशीधर नगर एक: विधायक अनंत प्रताप देव को रविवार को 11 सूत्री मांगपत्र सौंपते झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्य

Mon, 21 July 2025 12:31 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गढ़वा
share Share
Follow Us on

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में जनसमर्थन रैली निकाल रविवार को प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार विधायक अनंत प्रताप देव को 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा। वह श्रीबंशीधर नगर स्थित आवास में विधायक से मिलकर जनसमर्थन रैली के दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उन्होंने सौंपा। उसपर विधायक ने आश्वासन दिया कि अगले सत्र में वह शिक्षकों व कर्मचारियों के हित से जुड़े मामले को उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। उक्त बाबत जिलाध्यक्ष सुशील ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार कर्मचारियों व शिक्षकों के 11 सूत्री ज्वलंत व न्यायोचित मांगों की पूर्ति के लिए पांच चरणों में आंदोलन प्रस्तावित है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आंदोलन के प्रथम चरण के दौरान हस्ताक्षर अभियान में कर्मियों ने हस्ताक्षर करते हुए सरकार से विभिन्न मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है। दूसरे चरण में सभी प्रखंड मुख्यालयों में ध्यानाकर्षण रैली आहूत कर उन 11 सूत्री मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गया था। वहीं तीसरे चरण में इन न्यायोचित मुद्दों पर विधायक का सहयोग और समर्थन के लिए रविवार को जनसमर्थन रैली का आयोजन किया गया। उसी क्रम में उन्हें मांगपत्र सौंपा गया। जनसमर्थन रैली के दौरान फिलहाल प्रमुख तीन मांगों अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र को विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने व केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने की मांग शामिल हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में उक्त तीन प्रमुख मांगों को लेकर संबंधित विधायकों से प्रश्न उठाने का अनुरोध किया गया। उसपर विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। मौके पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव आदित्य प्रसाद गुप्ता, वरीय शिक्षक अमरेंद्र दास, व्याख्याता नीरज कुमार, शिक्षक शिव कुमार, अंबुज कुमार, अकरम अंसारी, आशुतोष कुमार समेत अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।