Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाJharkhand Minister Listens to Public Issues in Garhwa Villages Assures Development

24 साल में पहली बार 2019 में बनी है झारखंडियों की सरकार : मिथिलेश

मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं बुधवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच कर लोगों की समस्याएं

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 7 Aug 2024 06:07 PM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद 24 साल में पहली बार सूबे में झारखंडियों की सरकार बनी है। सरकार लगातार गढ़वा सहित पूरे राज्य में चौतरफा विकास कर रही है। मंत्री ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास की सोच रखते हैं। विकास में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हैं।

मंत्री अपने दौरे के क्रम में महुलिया पंचायत में नावाडीह मंदिर के समीप, बरवाही में शिव चबुतरा के पास, भदुमा में देवी धाम के समीप, महुलिया छठ घाट पर शिव मंदिर के समीप, लोटो में स्कूल के समीप, निमियांडीह में मदरसा के समीप, पचपड़वा गांव में दुर्गा मंडप के समीप जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही महुलिया निवासी करार अंसारी के घर पहुंचकर मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मंत्री ने कहा कि हत्याकांड में कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी। साथ ही अचला पंचायत में अचला शिव मंदिर के समीप, हंसकेर में दुर्गा मंडप के समीप, नावाडीह में राधा कृष्ण मंदिर के समीप, नारायणपुर में हनुमान मंदिर के समीप और डुमरो में ईमली पेड़ के समीप जनता संवाद आयोजित कर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मंत्री ने कहा कि जिन पंचायतों की जनता ने उन्हें कम वोट देकर अपने पंचायत से हराया है, उन पंचायतों में भी वह अधिक विकास कार्य किये हैं। उनकी जगह अगर कोई दूसरा विधायक होता तो हारे हुए पंचायत में विकास नहीं करता। उनकी सोच सबके प्रति समान विकास की है। मंत्री ने कहा कि कम समय में उन्होंने जितना विकास कार्य कर दिया है अगर वे एक पंचायत का भी कार्य गिनाने लगें तो पूरा दिन बीत जायेगा। ग्रामीणों से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि वोट के ठेकेदारों के झांसे में नहीं आएं। उनके लिए जो कार्य कर रहा है उसे मौका दें। मौके पर जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीरेंद्र राम, प्रिंस दुबे, विजय तिवारी, मुखराम भारती, जावेद अली, शहाबुद्दीन अंसारी, गिरिजा शंकर, गुलाम हुसैन, सुदर्शन राम, रामनाथ मेहता, मदन रजवार, रामचंद्र राम, संजय दास, प्रेमचंद मेहता, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें