झारखंड के विकास और गरीबों की आवाज को दबाना चाहती है केंद्र सरकार : मिथिलेश
गढ़वा विधायक जो झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री हैं, ने गांवों में जनता संवाद आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया। मंत्री ने गरीबों, मजदूरों, किसानों,...
गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के विकताम, अरंगी और ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गांवों में जनता संवाद आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू होते हुए कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया। साथ ही शेष समस्या का निदान यथाशीघ्र करने बात कही। मौके पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के विकास और गरीबों की आवाज को दबाना चाहती है। मौके पर मंत्री ने विकताम में शिव मंदिर के समीप, बसरिया में स्कूल के समीप ग्राम बौराहा में टुनटुन साव के भंडार के समीप, कमरमा और सिकनी के ग्रामीणों के साथ असरेश सिंह के घर व सिकनी मदरसा के समीप, ओखरगाड़ा में शिव स्थान के समीप, सिहो में आशीष अग्रवाल के घर के समीप, टिकुलडीहा में स्कूल के समीप और दलेली में बंशीधर यादव, फागु महतो के घर के समीप जनता संवाद का आयोजन किया गया। उस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मौके पर मंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के विकास और झारखंडियों की आवाज को दबाना चाहती है। झारखंड में हेमंत सरकार अपने बल बूते पर पूरे देश में बेहतर कार्य कर रही है। गरीबों, मजदूरों, किसानों, माताओं, बहनों सभी को उनका पूरा हक और अधिकार मिल रहा है। यह बात केंद्र सरकार को हजम नहीं हो रही है। यही कारण है कि झारखंड सरकार को तबाह करने के लिए केंद्र हर गलत हथकंडा अपना रही है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है। न्यायालय में किसी के साथ अन्याय नहीं होता है। मंत्री ने कहा कि आज तक राज्य में जितनी भी सरकारें बनी किसी ने बेटी, बहनों की जरूरत और उनके मान, सम्मान को नहीं समझा। हेमंत सरकार राज्य की 21 से 49 वर्ष तक की सभी बेटी, बहनों की मान सम्मान एवं उनकी जरूरतों को समझते हुए साल में 12 हजार रुपये दे रही है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसी को भी कोई समस्या न हो उसके लिए हर प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दीपमाला, सूडो, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, मुन्ना सिंह, शरीफ अंसारी, नीलू खां, आशीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।